27 सितंबर के टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने सांसद पहुंचे ग्रीनपार्क
मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए खेल मंत्रालय-यूपीसीए में अच्छा तालमेल जरूरी: रमेश अवस्थी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। इंडिया और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच को लेकर तैयारी में जुट गई है। तैयारियों का जायजा लेने शहर के सांसद रमेश अवस्थी बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे और वहां के हाल जाने। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से लेकर दर्शकों के बैठने तक की जगह पर किस तरह की व्यवस्था होगी। इसके बारे में चर्चा की।
सांसद अवस्थी ने कहा कि इस मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यहां पर आने वाले दर्शकों को पूरा लुत्फ मैच का मिले इसका खास ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा और भी जो सुविधा हमारे खेल मंत्रालय की तरफ से हो सकेंगे। उसको भी लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मैच को ऐतिहासिक बनाना है ताकि बाहर से आने वाले लोग ग्रीनपार्क को याद रखें। उन्होंने कहा कि यूपीसीए और खेल मंत्रालय के बीच आपसी तालमेल अच्छा हो इसके लिए अधिकारियों से बात की है। उनके जो भी प्रस्ताव है वह मांगे गए हैं। इन प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर इस पर काम किया जाएगा।
ग्रीनपार्क की सबसे बड़ी कमी दर्शक क्षमता कम होना सामने आई है। एक समय था जब ग्रीनपार्क में 45000 की दर्शक क्षमता थी, लेकिन अब महज 15700 लोगों की बैठने की ही व्यवस्था है। इसको लेकर जल्दी कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा।