महाराजपुर विधानसभा में विविध खेलों का सफल आयोजन एवं समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | युवा कल्याण विभाग द्वारा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा 06 से 08 दिसंबर, 2025 तक एक्सिस कॉलेज हाथीपुर एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की गई। स्पर्धा के तृतीय दिवस 08 दिसंबर को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रीन पार्क, कानपुर में संपन्न हुआ, जहाँ जूडो, शतरंज एवं फुटबॉल जैसी प्रमुख खेल विधाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। शतरंज खेल में जूनियर वर्ग में दीपक वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समर निषाद उपविजेता रहे। सीनियर वर्ग में मोहम्मद जैद विजयी रहे तथा मोहम्मद शाद द्वितीय स्थान पर रहे। जूडो प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग के 36 किलोग्राम में स्वर्णिका साहू विजयी रहीं। जूनियर वर्ग में 44 किग्रा में स्वाति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 45 किग्रा वर्ग में अंजना वाजपेई विजयी रहीं। सीनियर वर्ग में 60 किग्रा में भास्कर तथा 66 किग्रा वर्ग में मोहम्मद इरफान विजेता बने।
फुटबॉल की सीनियर श्रेणी में के.आई.टी. कॉलेज की टीम ने एलेन हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया।इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 1200 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इसी के साथ महाराजपुर विधानसभा स्तर की खेल स्पर्धाओं का सफल समापन किया गया। महाराजपुर से विजयी प्रतिभागी अब जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली सांसद–विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे और वहीं से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि 08 से 10 दिसंबर को बिठूर विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में युवा साथी पोर्टल एवं सांसद खेल महोत्सव पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन काराये।