ओईएफ क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में स्टाफ की टीम जीती
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ ) फूलबाग में कार्यसमिति के तत्वाधान में ओईएफ स्टेडियम में जारी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को ओईएफ की स्टाफ और बीपी की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। स्टाफ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर कुल 10 ओवर में 175 रन बनाए। वहीं बीपी की टीम कुल 60 रन पर ही आल आउट हो गई। बीपी की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। स्टाफ की टीम की ओर से दिलीप कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पर कुल 71 रन बनाए। वहीं मंजीत ने 18 बॉल पर 43 और कप्तान फरीद अहमद ने 23 बॉल पर 49 रन बनाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिलीप कांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। आयोजकों ने दिलीप कांत को ट्रॉफी प्रदान करी। मौके पर फरीद अहमद, मंजीत, ब्रजभान, दिलीप कांत, विवेक कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, निखिल कुमार, रवींद्र कुमार रहे। स्टाफ की टीम को शानदार जीत दर्ज करने के लिए ओईएफ किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई, अध्यक्ष महेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष नरेश तिवारी, अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री ब्रजेश तिवारी, एलपीसी सदस्य सियाराम, नीरज सिंह ने बधाई दी।
|