विधायक ने एक मैत्री क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन आईएमए प्रेसिडेंट Xi V/S आईएमए फाइनेंस XI के मध्य किया गया। खेले गए इस रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में की टीम ने आईएमए प्रेसिडेंट XIकी टीम को 5 विकेट से पराजित किया। इस मैच का उद्घाटन के मुख्य अतिथि सुरेंद्र मैथानी, विधायक गोविन्द नगर, कानपुर एवम सम्मानित अथिति यूपीसीए सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईएमए प्रेसिडेंट XI की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। आईएमए फाइनेंस XI टीम की ओर से डॉ फहीम अंसारी ने 4 विकेट, डॉ राहुल कपूर ने 2 और डॉ आनंद बाजपेई ने 2 विकेट लिए जबकि प्रेसिडेंट XI क़ी और से डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने 26, डॉ अभिनव सेंगर ने 25 और डॉ जलज सक्सेना उपयोगी 22 रन बनाए, जब कि डॉ आदित्य त्रिपाठी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए कानपुर फाइनेंस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 ओवरों में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। आईएमए फाइनेंस XI टीम की जीत में डॉ. फहीम अन्सारी की नाबाद 43 रनों की शानदार पारी निर्णायक साबित हुई। उनके साथ डॉ. विकास झुन झुन वाला (22 रन) और डॉ. अभिषेक सिंह चौहान (20 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आबिद कासिम डीसीपी एचक्यू मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें—
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. फहीम अन्सारी को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार डॉ. अनुराग मेहरोत्रा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार डॉ. फहीम अन्सारी तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार डॉ. आनंद बाजपेई को दिया गया। डॉ. अजय नारंग और डॉ संजय गुप्ता ने कमेंन्ट्रेटर क़ी भूमिका निभाई l
इस अवसर पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा, डॉ शालिनी मोहन सचिव,पूर्व अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ एस. के. कटियार, डॉ ए. सी अग्रवाल, डॉ रीता मित्तल, डॉ. ए. के आहूजा एवम डॉ मानसी आहूजा, डॉ यम. जे. गुप्ता, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ संजय कुमार ,
क्रीड़ा सचिव डॉ विकास श्रीवास्तव, संयुक्त क्रीड़ा सचिव डॉ विनीत रस्तोगी, डॉ दीपक श्रीवास्तव, प्रवीना सिंह, डॉ शिवि सिंह,डॉ रेशु अग्रवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।