कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के इटावा स्थित परिसर में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज,दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,मत्स्य महाविधालय द्वारा संयुक्त रुप से चार दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के आयोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगताओं में संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। जिसका समापन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का गौरव बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में हिमांशु पीपल, चीफ ब्रांच मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा; विशिष्ट अतिथि श्री संदीप कुमार जायसवाल, ब्रांच मैनेजर, एसबीआई; व आशीष सिंह, डिप्टी ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा गेस्ट ऑफ़, न्यायमूर्ति श्री देवेंद्र सिंह, चेयरमैन, स्थाई लोक अदालत, इटावा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पदक व ट्राफी प्रदान कर आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम के अध्यक्ष व अधिष्ठाता, डॉ. देवेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ के के पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक सतेंद्र पाल, डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान डॉ अजीत सिंह, अधिष्ठाता, मत्स्य एवं दुग्ध महाविद्यालय, डॉ जे पी यादव, डॉ एन के शर्मा, टी के माहेश्वरी, स्टूडेंट इंजीनियरिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। खेलों में रैफरी और अन्य भूमिका निभाने के लिए वरिष्ठ शिक्षक डॉ आशीष, डॉ आशुतोष, डॉ अरुण, डॉ अजीत सोनी, पंकज, व अन्य शिक्षकों/ कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए अधिष्ठाता द्वारा सराहा गया। विभिन्न खेलों के विजेता प्रतिभागी एवं टीमें इस प्रकार रही: कबड्डी में विजेता (तृतीय वर्ष की टीम), उपविजेता (चतुर्थ वर्ष);
लांग जंप (बॉयज):
प्रथम स्थान-
धीरज (द्वितीय वर्ष);
द्वितीय स्थान- अनीस यादव (द्वितीय वर्ष);
तृतीय स्थान- अनुज यादव (तृतीय वर्ष);
लांग जंप (गर्ल्स):
प्रथम स्थान- रिया (प्रथम वर्ष),
द्वितीय स्थान- प्रियंका (चतुर्थ वर्ष),
तृतीय स्थान - मानसी (प्रथम वर्ष);
400 मीटर गर्ल्स फाइनल:
प्रथम स्थान-प्रीति, द्वितीय स्थान-अनु,
तृतीय स्थान- साक्षी;
ब्वॉयज 400 मीटर:
प्रथम स्थान- ओमजी, द्वितीय स्थान-धीरज, तृतीय स्थान- आदित्य; 800 मीटर गर्ल्स: प्रीती (प्रथम), साक्षी (द्वितीय), नैंसी (तृतीय); 800 मीटर ब्वायज: धीरज (प्रथम), अभिजीत (द्वितीय), नरेंद्र (तृतीय);
200 मीटर गर्ल्स:
रिया सिंह (प्रथम),
अनुप्रिया सिंह (द्वितीय)
मानसी सचान (तृतीय);
बॉलीबॉल गर्ल्स:
विजेता- पीहू यादव टीम,
उपविजेता तनिष्क टीम;
डिसकस थ्रो:
(प्रथम) सचिन कुमार,
(द्वितीय) अभय विक्रम सिंह,
(तृतीय) हर्ष प्रिय बौद्ध;
डिसकस थ्रो गर्ल्स: (प्रथम) अनु, (द्वितीय) प्रीति, (तृतीय) शिप्रा; ऊंची कूद गर्ल्स: (प्रथम) हर्षिता, (द्वितीय) मानसी, (तृतीय) अर्चना; ऊंची कूद ब्वॉयज: अनुज (प्रथम), (द्वितीय) प्रशांत, (तृतीय) अंकित; 1500 मीटर ब्वायज: ओमजी (प्रथम), (द्वितीय) लीलाधर, (तृतीय) आदित्य;
गर्ल्स शतरंज में विजेता: पीहू, उपविजेता: रसिका; बॉयज शतरंज में विजेता: प्रवल, उपविजेता: गोविंद; खो खो ब्वॉयज में विजेता: टीम कुनाल, उपविजेता टीम: निखिल; खो खो गर्ल्स में विजेता: टीम अनु, उपविजेता: पीहू टीम; बॉलीबॉल में विजेता: दीपांशु टीम और उपविजेता: राम की टीम को मेडल शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में, खेल भावना, नेतृत्व, न्याय, ईमानदारी, सहयोग, समन्वय, भाईचारा एवं अनुशासन जैसे मूल्यों पर बल देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष व अधिष्ठाता डाॅ देवेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी।
|