सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा–2025 का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।उ0प्र0 शासन एवं खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा–2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिन्टन, शतरंज, खो-खो एवं रस्साकसी सहित कुल 11 खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं दिनांक 23 से 25 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जूनियर बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में किया जा रहा है।
दिनांक 24 दिसम्बर, 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित बैडमिन्टन, भारोत्तोलन, जूडो, फुटबाल (सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग) तथा जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रघुवीर लाल, पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. सांसद रमेश अवस्थी एवं डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर), कानपुर नगर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर मण्डल भानु प्रसाद द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा–2025 के सफल आयोजन में जिला खेल संघों के पदाधिकारियों, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों (धीरेन्द्र सिंह यादव, वी.आई.) तथा खेल विभाग के प्रशिक्षकों एवं सीनियर खिलाड़ियों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर मण्डल द्वारा सभी सहयोगी विभागों एवं सम्मानितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा–2025 का फाइनल/समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 25 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 11:00 बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित किया जाएगा। सभी विजेता खिलाड़ियों से समय से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।