सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उ0प्र0 शासन एवं खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का आयोजन एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिन्टन, शतरंज, खो-खो एवं रस्साकसी खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग में 23 से 25 दिसम्बर, 2025 तक किया गया। इसके अतिरिक्त जूनियर बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 23 एवं 24 दिसम्बर, 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित की गई।समारोह में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी सहित अन्य गणमान्यजनों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही आज दिनांक 25 दिसम्बर, 2025 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी द्वारा विभिन्न आयु वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्पन्न कराया गया।मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार द्वारा शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। विकास तिवारी द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल को बुके भेंट किया गया उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल द्वारा जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित एवं जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। एमएलसी अरुण पाठक का स्वागत रमेश कुमार यादव द्वारा बुके भेंट कर किया गया। विधायक सुरेन्द्र मैथानी का स्वागत स्टेनली ब्राउन द्वारा किया गया। विधायक नीलिमा कटियार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण का स्वागत अल्पना शर्मा द्वारा बुके भेंट कर किया गया। पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया का स्वागत सुरभित सिंह सेंगर द्वारा किया गया। सुरेश अवस्थी का स्वागत दुर्गेश पाठक द्वारा किया गया। सांसद खेल महोत्सव के संयोजक अनुभव दीक्षित का स्वागत आशुतोष शुक्ला द्वारा किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कानपुर मण्डल भानु प्रसाद द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर) का स्वागत किया गया। युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक अधिकारी निधि पाण्डेय द्वारा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का स्वागत किया गया तथा अल्पना शर्मा द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल का स्वागत एवं सम्मान किया गया।इसके पश्चात मंचासीन सभी गणमान्यजनों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर अभिनव दीक्षित, विकास तिवारी, अनुराग मिश्र, दीवाकर मिश्र, मण्डल के पदाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खेल संघों के सचिव, प्रशिक्षकगण एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 के सफल आयोजन में जिला खेल संघों के पदाधिकारियों, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल विभाग के प्रशिक्षकों तथा वरिष्ठ खिलाड़ियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर मण्डल द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं एवं व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।