उपचुनाव में जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी विजय पर कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर से लेकर मकरंद नगर चौराहे तक सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारों और ढोल नगाड़े बजाते और नाचते हुए एक दूसरे को और जनता को मिठाईयां खिलाते हुए खुशियां मनाई।जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि मोदी सरकार के फर्जी अमृत काल में देश युवा ,महिला, किसान,आम जनमानस महंगाई से त्रस्त है जिस कारण अभी हुए सात राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को 10 सीटों पर जबरदस्त विजय मिली।इस मौके पर अविनाश दुबे, तारिक वशीर, अरविंद दुबे, एहसान उल हक, शमशाद सिद्दीकी,अशोक कनौजिया,आशुतोष त्रिपाठी,कुन्ना गिहार, बलराम गिहार समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।