होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. रिश्तेदारों के साथ पहुंची महिला ने पुलिस को दी तहरीर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ककलापुर गांव का मामला
  2.      
  3. मारपीट के दौरान मायके पक्ष के तीन लोग हुए घायल
  4.      
  5. महिला के भाई व अन्य रिस्तेदार के साथ की मारपीट
  6.      
  7. समझौता कराने आए महिला के भाई के साथ मारपीट
  8.      
  9. कन्नौज-शराब पीने से मना करने पर युवक ने पत्नी को पीटा
  10.      
  11. लैब टैक्नीशियन पर लगाया अभद्रता कर बाहर निकालने का आरोप। स्वामी ने सीएमएस से की लैब टैक्नीशियन की शिकायत।कन्नौज जिला अस्पताल का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - विहिप पदाधिकारी के साथ जिला अस्पताल में अभद्रता। विहिप मार्गदर्शक मंडल में शामिल स्वामी अखंडानंद के साथ पैथोलॉजी में हुई अभद्रता।
  14.      
  15. सीओ सदर ने निर्देश दिए कि समय से ही अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें।
  16.      
  17. औचक निरीक्षण के दौरान सीओ कमलेश कुमार ने थाने के रिकॉर्ड को बेहतर रख-रखाव के दिये निर्देश।
  18.      
  19. सीओ सदर कमलेश कुमार ने थाना तालग्राम का औचक निरीक्षण कर सभी रजिस्टर चैक किये ।
  20.      
  21. कन्नौज-पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में सीओ सदर ने किया थाने का औचक निरीक्षण।
  22.      
  23. लेखपाल,ग्राम प्रधान सहित कई अधिकारियों ने मामले में किये लाखो के वारे-न्यारे-सूत्र,जानकर अनजान बने तिर्वा क्षेत्र के अधिकारी,उमर्दा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उमर्दा का मामला
  24.      
  25. कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन कब्जाने का बड़े पैमाने पर चल रहा खेल,
  26.      
  27. सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कन्नौज में अधिकारी सरकार की साख पर लगा रहे बट्टा,
  28.      
  29. स्थानीय अधिकारियों की रहमो-करम पर बेखौफ भू-माफिया
  30.      
  31. कन्नौज-भू-माफियाओं ने कब्जा ली सरकारी विद्यालय की जमीन,
  32.      
  33. चार्ज सीट व केस डायरी मिलाकर 450 पेज से अधिक की है पूरी विवेचना -एसपी
  34.      
  35. पुलिस ऑपरेशन कंविक्शन के तहत पैरवी कर जल्द से जल्द मामले में सजा दिलवाने की कर रही तैयारी। सदर कोतवाली पुलिस ने डिग्री कॉलेज से नवाब सिंह यादव को किया था गिरफ्तार।
  36.      
  37. 12 अगस्त को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव को पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
  38.      
  39. सदर कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट लगा केस डायरी कोर्ट में की पेस ।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  राज्य सम्मेलन में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किये जाने की मांग
 
राज्य सम्मेलन में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किये जाने की मांग
Updated: 9/28/2024 10:32:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

राज्य सम्मेलन में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किये जाने की मांग 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति एवं नेशनल लॉयर्स स्ट्रगल कमेटी की जॉइंट कोऑर्डिनेशन राज्य कमेटी के तत्वाधान में दि लायर्स एसोसिएशन सभागार कानपुर में अधिवक्ता राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजरानी शर्मा, स्वागत सतीश शुक्ला अध्यक्ष उन्नाव बार एसोसिएशन व कार्यक्रम की अध्यक्षता समर बहादुर यादव जौनपुर बार एसोसिएशन एवं लालजी सिंह पटेल पूर्व महासचिव मिर्जापुर बार एसोसिएशन ने किया सम्मेलन में सर्वप्रथम न्याय पथ पर चले हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के कारण और असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई अधिवक्ताओं की हत्या में शहीद न्याय वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन में पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया तथा अधिवक्ता आंदोलन की दशा व दिशा तथा भावी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए गंभीर विषय पर हुई परिचर्चा की शुरुआत राजेश कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति ने किया । 
उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आजादी के दीवाने अमर शहीदों ने अपने संघर्षों और बलिदानों से इस देश को न सिर्फ गुलामी से आजाद कराया बल्कि उन्होंने ऐसी लोकतांत्रिक समाज की परिकल्पना किया जहां इंसान दूसरे इंसान का शोषण न करें किंतु दुर्भाग्य से आजादी के बाद भी ऐसा संभव नहीं हुआ इस शोषण का सबसे बड़ा शिकार लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ न्यायपालिका का अभिन्न अंग अधिवक्ता वर्ग का हुआ । आज तमाम अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। उन पर कातिलाना हमले हो रहे हैं। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने की मांग अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। विधान परिषद में 60 वर्ष के बाद अधिवक्ताओं को ₹10000 महीना पेंशन देने व 10 लाख वेलफेयर फंड देने, युवा अधिवक्ता को 3000 रुपया महीना 3 वर्ष तक वकालत भत्ता देने का प्रस्ताव 2015 में पारित हो चुका है। लेकिन अभी लागू नहीं हुआ केंद्र सरकार द्वारा भी इसे लागू नहीं किया गया है ऐसी स्थिति में वकीलों का आंदोलन पिछले 13- 14 वर्षों से निरंतर उसे लागू करने के लिए चल रहा है। अतः मजबूर होकर प्रदेश भर से आए अधिवक्ताओं ने इस सम्मेलन में प्रदेश व्यापी सत्याग्रह करो और जेल भरो आंदोलन चलाने का निश्चय किया है। इस सभी का मांगों का समर्थन दी कानपुर इनकम टैक्स और जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता, महामंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी ऋषिकांत मणि, वह वरिष्ठ सदस्य विजय प्रताप सिंह सोलंकी, श्रीकांत मणि और शैलेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन माती मुख्यालय कानपुर देहात, दिनेश चंद्र पांडे महामंत्री जिला बार एसोसिएशन इलाहाबाद, राकेश कुमार जायसवाल अध्यक्ष मॉडल जिला बार एसोसिएशन कौशांबी, सुनील कुमार दुबे अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन औरैया, अवधेश कुमार सिंह अध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन बनारस, चंद्रशेखर यादव महामंत्री कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन बलिया, सूर्य दत्त पांडे अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन भदोही, दयाशंकर दुबे महामंत्री जिला बार एसोसिएशन बस्ती, मोहम्मद सलीम कुरैशी महामंत्री जिला बार एसोसिएशन सोनभद्र, कैलाश यादव महामंत्री जिला बार एसोसिएशन मिर्जापुर, राजेश सिंह राज महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन मऊ, जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला महामंत्री जिला बार एसोसिएशन गोंडा, राजेश कुमार सिंह यादव महामंत्री जिला बार एसोसिएशन इटावा, एनुअल हक अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन हापुर,शाहीन अख्तर महामंत्री जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी, गोपाल जी लाल श्रीवास्तव अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन गाज़ीपुर, धर्मेंद्र यादव महासचिव जिला बार एसोसिएशन फिरोजाबाद, योगेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बदायूं, राम प्रकाश शिवहरे राजा महासचिव जिला बार एसोसिएशन बांदा, राकेश रथ तिवारी अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन चंदौली, आदि अधिवक्ता गणों का समर्थन प्राप्त हुआ। जिसमें के डी मिश्र बार एसोसिएशन अंबेडकर नगर, शैलेंद्र कुमार सचान महामंत्री जिला बार हमीरपुर, भगवान दास दीक्षित अध्यक्ष जिला बार हमीरपुर, कमलेश कुमार धुरियां वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बार हमीरपुर, ओम कर नाथ सिंह  पूर्व सचिव जिला बार मिर्जापुर, अशोक गौतम, ओम प्रकाश मिश्रा, श्वेता जायसवाल, के के पारस,हृदय नारायण तिवारी, अरुण पांडे, मन्नू पांडे, राजू उपाध्याय ,कुलदीप शर्मा, दिनेश कुमार यादव ,राजकुमार पांडे, अरविंद कुमार, नूर फातिमा, मनीष पाल, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार ओझा, श्रीपत, अभिनव अवस्थी, शारदेन्दू कुमार शुक्ला, फैजान उल हक, फैजान अहमद, विनोद कुमार, रंजिलेश यादव, राहुल यादव, नीलम, अंजना ,कोमल शर्मा ,साक्षी गुप्ता, सुषमा द्विवेदी, पवन तिवारी, राजेंद्र बाजपेई, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अनिल कुमार सचान ,दिलीप कुमार त्रिपाठी, सत्य प्रकाश पांडे, एवं संतोष कुमार श्रीवास्तव ,सुशील कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर को लगाया लाखों का चूना माल लेकर फरार
आयुध निर्माणी की वार्षिक पत्रिका श्रम संचिता का लोकार्पण
किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी की तैयारियों पर सौंप गई जिम्मेदारियां
स्वाट टीम पुलिस ने 50,000 के इनामियों को धरदबोचा
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :