राष्ट्रीय अविष्कार क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ाये दिमागी घोड़े
-ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्व. महादेव प्रसाद महिला महाविद्यालय हुसेपुर सौरिख में हुआ
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्व. महादेव प्रसाद महिला महाविद्यालय हुसेपुर सौरिख में हुआ।इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के 153 छात्र व छात्राओं ने राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। परीक्षा उपरांत समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उत्कृष्ट 25 छात्रों को ज्योमेट्री बॉक्स भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम एबीएसए सर्वेश सिंह यादव, डाइटमेंटर नीतू सिंह परीक्षा नोडल प्रभारी अशोक सिंह व एआरपी प्रवीण यादव की देखरेख में संपन्न हुआ।एआरपी संजय वर्मा,सुभाष बाबू सक्सेना, घनश्याम दास, अश्वनी दुबे, नैमिष द्विवेदी, गिराजेश सिंह शशिभूषण सिंह, सत्यराम सिंह, सुग्रीव यादव, हिमांशु प्रताप सिंह, आशुतोष गुप्ता, संदीप यादव, अवनीश कुमार, रजनीश कुमार आदि शिक्षकों का परीक्षा सकुशल सम्पन्न करवाने में विशेष योगदान रहा।