भारतीय परंपरा, संस्कृति के बीच धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मंच पर लहराता तिरंगा, देशभक्ति गीतों पर थिरकते स्कूलों के बच्चे, तालियों की गूंज और वंदेमातरम व जय हिंद से गूंजता ऑर्डनेन्स फैक्टरी हॉल। कुछ इस अंदाज में सोमवार को हुआ जश्न-ए-आजादी का आगाज। ओफसी की ओर से आयोजित ‘मां तुझे प्रणाम : डांस में स्कूली बच्चों ने अपना जलवा दिखाया। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं भक्ति गीत पर केंद्रीय विद्यालय 2 की छात्रा ईदया मिश्रा ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति देखकर लोग भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विश्वनाथ पहलवान व्यायामशाला अर्मापुर पर समिति के अध्यक्ष उमा शंकर यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लोगों ने देश में एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ ली। इस दौरान राजेश यादव, रविन्द्र यादव, धमेंद्र सिंह, दीपक यादव, कप्तान यादव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।