सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का सकुशल आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस आज *राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के कुशल निर्देशन के फल स्वरुप सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का सकुशल आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ कराकर हुआ इसी के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित नारों एवं स्लोगन को बोलते हुए छात्राओं ने रैली भी निकाली। इन प्रतियोगिताओं में भाषण ( सुरक्षित वाहन चलाने में युवाओं की भूमिका) सड़क सुरक्षा से सम्बंधित रील मेकिंग एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कन्नौज जनपद के पीएसएम डिग्री कॉलेज, नेहरू डिग्री कॉलेज, चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ हेमेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनौगी कन्नौज एवं डॉ नागेंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनौगी कन्नौज ने अपनी भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की छात्रा नंदिनी दुबे प्रथम स्थान एवं चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय कन्नौज की छात्रा काजल द्वितीय स्थान तथा पीएसएम डिग्री कॉलेज की छात्रा सुमिता तृतीय स्थान पर रही। रील मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की छात्रा नंदिनी दुबे प्रथम स्थान एवं नेहरू पीजी कॉलेज छिबरामऊ की छात्रा पलक शर्मा द्वितीय स्थान एवं चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय की छात्रा नीतू तृतीय स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में पीएसएम डिग्री कॉलेज कन्नौज प्रथम स्थान, नेहरू पीजी कॉलेज द्वितीय स्थान एवं राजकीय महिला महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागी एवं विजय विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में आज महाविद्यालय में *नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती* के अवसर पर प्राचार्य, महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा साथ ही छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि समर्पित की गई। प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह दिन भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रांतिकारी और दूरदर्शी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने देश की स्वतंत्रता और गौरव के लिए संघर्ष करते हुए बिताया। पूरे भारत में लोग इस दिन को एकजुटता से मनाते हैं।सुभाष चंद्र बोस महान साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे; वे अपनी मातृभूमि के सच्चे सपूत, एक विद्वान, देशभक्त, नेता, बुद्धिजीवी, दूरदर्शी, समाजवादी और योद्धा थे। अपने देश की स्वतंत्रता के लिए उनके अथक प्रयासों ने उन्हें सर्वकालिक सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानित उपाधि, नेताजी, दिलाई। महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सकुशल सफल बनाया।