भाजपा ने सुनहरे सपने दिखा कर जनता के साथ किया विश्वास घात
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों सांसदों पूर्व सांसदों विधायकों पूर्व विधायकों विधानसभा अध्यक्षो फ्रंटल अध्यक्षों एवं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जोनल सेक्टर वार्ड बूथ प्रभारियों वार्ड अध्यक्षों विधानसभा के पदाधिकारियों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय नवीन मार्केट में आरंभ हुई
बैठक में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री राजेंद्र कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक एवं प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में पीड़ीए मिशन की युवा टीम एवं दलित समाज पिछड़ा वर्ग समाज अल्पसंख्यक समाज एवं सभी समाज के लोग सपा के अधिकृत प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे इसके लिए पीड़ीए.टीम ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों पिछड़ी बस्तियों में सघन जन संपर्क अभियान शुरू करके जनता से संपर्क करके भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं जनता से किए गए वादे पूरा न करने पर जनता को भाजपा की कथनीं और करनी से अवगत कराया प्रभारी मंत्री राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में आगे कहा कि समाजवादी पार्टी कानपुर महा नगर संगठन का एक-एक पदाधिकारी वार्ड एवं बूथ स्तर पर घर-घर जाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाने व सपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील कर रहा हैं मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के इशारे पर कानपुर प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर एवं दबाव बनाने की साजिश कर आने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत प्रभावित करने की साजिश कर रहा है लेकिन सपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार के मंसूबों पर पानी फेर कर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा का परचम फहराएंगे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को लोक लुभावने सपने दिखाकर जनता के साथ विश्वास घात करके जनता के पीठ में छुरा भोकने का कार्य किया है जिसे जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है तथा देश व प्रदेश से जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है क्योंकि बढ़ती बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गई है आज जनता को अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा का चुनाव है हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस उपचुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देगा मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजा राम पाल प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नंदलाल जयसवाल रजत मिश्रा शबाब अबरार आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमजीत सिंह गंभीर साहेबे आलम सोनू सत्यनारायण गहरवार फखरे आलम अंसारी हाजी एहसान खान दीपा यादव आसिफ कादरी मोहम्मद सरिया मुमताज मंसूरी अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे के के मिश्रा आदि उपस्थित रहे।