सौ शैय्या के सीएमएस पर डयूटी से गायब रहने का आरोप लगा
-उपमुख्यमंत्री से शिकायत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में सीएमएस के गायब रहने और अव्यवस्थाओं के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया।भाजपा नेता ने सीएमएस की शिकायत उपमुख्यमंत्री से कर हटाने की मांग कर डाली। नगर के सौ शैय्या अस्पताल में सीएमएस के पद पर डा.सुनील कुमार सिंह की तैनाती है।सीएमएस के अस्पताल से गायब रहने और अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से कर हटाने की मांग कर डाली।भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएमएस नसबंदी में डयूटी का बहाना बनाकर गायब रहते हैं और मुख्यालय पर अस्पताल चला रहे हैं।जिसमें समय देते हैं।सीएमएस के गायब रहने से अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैली हैं और गरीब मरीजों से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए जमकर वसूली होती है।मरीजों की सुनने वाला अस्पताल में कोई नहीं है,इसलिए तत्काल सीएमएस को हटाकर उनकी जगह पर किसी दूसरे डाक्टर की नियुक्ति की जाए।जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आ सके और गरीब मरीजों को राहत मिल सके।