आयुर्वेद दिवस पर पुलिस अधीक्षक का किया प्रकृति परीक्षण |
खबर हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
जनपद पीलीभीत में भारत सरकार द्वारा नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में देश के प्रत्येक नागरिक के प्रकृति परीक्षण अभियान का आह्ववान किया इसी क्रम में 19 दिसंबर को डा0 सुदीप सहाय वेदार( प्राचार्य एवं अधीक्षक) ललित हरी स्नाकोत्तर राजकीय आर्युवेद महाविद्यालय एवं हाॅस्पिटल एवं डा0 दिव्यांश रीडर के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत का प्रकृति परीक्षण किया गया।
ज्ञातव्य है कि इस अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण एप के द्वारा सभी देशवासियों का प्रकृति परीक्षण किया जाना है। वात, पित्त एवं कफ दोष एवं शारीरिक लक्षणों के आधार पर प्रकृति परीक्षण किया जाता है, इस एप के द्वारा प्रकृति परीक्षण कराये व्यक्ति को समय-समय पर आहार एवं बिहार से संबंधित सूचना एप के माध्यम से आती रहेगी एवं सम्भावित रोगों की भी सूचना प्राप्त होगी।