भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक पंचायत तहसील अमरिया हुई |
खबर हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस/ बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत ।
जनपद पीलीभीत के तहसील अमरिया में 24 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय अमरिया में तहसील अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा के द्वारा किया, पंचायत में तहसीलदार उमरिया के द्वारा पंचायत में पहुंचकर किसने की समस्याओं को सुना गया और शीघ्र निस्तारण का शासन दिया पिछले महा दिए गए ज्ञापन के सभी बिंदुओं का शीघ्र समाधान करने की मांग संगठन द्वारा की गई गया पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि जमीन विवाद के फर्जी मुकदमे बड़े पैमाने पर अवैध कबजेदारों के द्वारा किए जा रहे हैं जो पीड़ित किसानों के सामने एक बड़ी समस्या है सरकार और प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए न्यायालय के बाहर तत्काल न्याय प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है अपनी समस्या के समाधान के लिए किसानों को बढ़-चढ़कर संगठन के साथ जुड़कर शासन प्रशासन के सामने धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहना पड़ेगा अन्यथा किसने की समस्याओं का निष्पक्ष समाधान आज के समय में होना संभव नहीं है जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि पंचायत में प्राप्त शिकायतों का तहसील प्रशासन द्वारा समय से न्याय आधारित निस्तारण किया जाए पैमाइश की निष्पक्षता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं जो पीड़ित किसानों के लिए चिंता का विषय है घरौनी और अंश निर्धारण, की खामियों से किसान परेशान है जिसमें चकबंदी के मूल जोत और बंटवारे के नियम का भी पालन किया जाना आवश्यक था तहसील अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति ने कहां की आर्थिक रूप से कमजोर किसने की समस्याओं की अनुदेखी की जा रही है इसलिए किसानों को संख्या में संगठन में जोड़ने की आवश्यकता है आगामी 1 जनवरी को जिले की मासिक पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की गई प्रयागराज की महापंचायत के संबंध में भी किसानों से विचार विमर्श किया गया ब्लॉक महामंत्री दौलत राम प्रजापति ने कहां की विकासखंड देवरिया में समूह के नाम पर गरीब महिलाओं का उपयोग किया जा रहा है कुछ समूह केवल परिवार बाद से चल रहे हैं जबकि एक परिवार में एक ही सदस्य शामिल होना बताया जाता है पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया मीना देवी रघुवर सिंह डोरी लाल ओंकार गेंदालाल डालचंद आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे |