सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा मनरेगा कार्य एवं आवास का औचक निरीक्षण |
ख़बर हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत ।
पीलीभीत की तहसील अमरिया के ग्राम विकास सचिव उत्तर प्रदेश सुखलाल भारती द्वारा विकासखंड अमरिया की ग्राम पंचायत धुंधरी एवं बल्लियां में मनरेगा के कार्यों एवं आवास का औचक निरीक्षण किया गया , सचिव द्वारा ग्राम पंचायत धुंधरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत लगाए गए वृक्षारोपण को दिखा गया जिसमें कार्य सही पाया गया तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 23 24 में कराए गए वृक्षारोपण को भी देखा गया जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया एवं सचिव द्वारा रोजगार सेवक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं सचिव की सराहना की गई तत्पश्चात ग्राम पंचायत बलिया में नाव निर्मला दिन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी पाई गई एवं सिख समाज द्वारा , सचिव का भव्य स्वागत भी किया गया तत्पश्चात दो आवास के लाभार्थियों से स्वयं उनके घर जाकर बात भी की गई इसके बाद ग्राम पंचायत बल्लिया में नवनिर्माण अधीन पंचायत भवन का को भी देखा गया कुछ देर से सचिव द्वारा वहां रुक कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की गई सभी कार्य सही पाए गए मौके पर जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक, भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव अमरिया ग्राम प्रधान बल्लिया पलविंदर सिंह उर्फ प्रिंस, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शुभम सक्सेना पंचायत सचिव ग्राम प्रधान रोजगार सेवक महिला मेट बम सभी मौके पर उपलब्ध रहे |