सपाईयों ने मनाया कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सपा कार्यालय पर काशीराम का परिनिर्माण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में सभी प्रमुख सपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुये।जिन्हे संबोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान एवं पूर्व विधायक कलियान सिंह दोहरे ने कहा कि काशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को ख्वासपुर रोपड़ पंजाब में एक रैदासी परिवार में हुआ था।1958 में बीएससी स्नातक होने के बाद काशीराम पुणे में रक्षा उत्पादन विभाग में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हुए,डीआरडीओ,पुणे में नौकरी के दौरान वाल्मीकि जाति का जुनूनी अंबेडकरवादी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीना भाना ने बाबा साहब द्वारा लिखित पुस्तक एनिहिलेशन ऑफ कॉस्ट काशीराम जी को दी।जिसे काशीराम ने एक ही रात में तीन बार पड़ा बाबा साहब की इस पुस्तक को पढ़ने के बाद उनका कहना था कि इस पुस्तक ने मुझे जीवन भर का काम दे दिया। काशीराम का जीवन त्याग और निष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उनका पूरा जीवन बहुजन समाज के उत्थान को समर्पित रहा।इस दौरान पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव रामशंकर लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांत यादव,सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,अंशू पाल,आनंद बाबू यादव, राकेश कटियार,भोले कुरैशी, संतोष यादव, पिंटू यादव, कमलेश कटियार,आसिफ सभासद,शशिम सिंह, दरोगा कटियार,बजरंग सिंह चौहान, इंद्रेश यादव,टिंकू पाल, मुजम्मिल खान,अजहर सभासद,रिजबान खान,अरुण यादव एडवोकेट, रामबीर कठेरिया मौजूद रहे।