आरटीआई की जानकारी न देने पर बीएसए के खिलाफ शासन को लिखा पत्र
-उप्र विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जांच समिति की बैठक कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सम्पन्न
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।उप्र विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जांच समिति की बैठक सभापति डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।जिसमें सदस्य विजय बहादुर पाठक, अंगद कुमार सिंह,अविनाश सिंह चौहान आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।सभापति ने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने हेतु छात्र-छात्राओं से एडमीशन के समय पांच हजार रुपये की काशन मनी जमा करायी जाती है।काशन मनी को वापस करने की एक नियमावली बना दी जाये,जिससे जो स्टूडेंट पैसा वापस लेने नही आ रहा है तो ऐसी धनराशि को स्टूडेंट वेल फेयर्स में ट्रांसफर कर विद्यार्थियों के हित में उपयोग किया जाये। कहा कि जो शिक्षण संस्थान कक्षा 5 से 8 तक मान्यता लेकर हाईस्कूल,इंटर की पढ़ाई करा रहे हैं, ऐसे विद्यालयों की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कराकर ऐसी व्यवस्था बंद करायी जाये।आरटीएक्ट के संबंध में संतोषजनक जानकारी न दिये जाने पर बीएसए फर्रुखाबाद, औरैया एवं कन्नौज से नाराजगी व्यक्त करते हुये सभापति ने शासन को पत्र लिखने के निर्देश जारी किये। उन्होने कहा कि आरटीएक्ट के तहत गरीब परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क दाखिला दिलाने का प्राविधान है। तीनों जनपद के अधिकारी आरटी एक्ट के तहत ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जनपद स्तर पर कितना कोटा है और वित्तीय वर्ष में कितने आवेदन आयें हैं तथा कितने आवेदन निरस्त हुए का कारण सहित विवरण समिति को उपलब्ध करें। सभापति नें तीनों जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि शिक्षण संस्थानों के वाहन मानक के अनुसार पीले रंग के होने चाहिए।उन्होनें प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें तीनों जनपदों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों के अवकाश आवेदन,पेंशन,मृतक आश्रित नियुक्ति आवेदन,अन्य देयक भुगतान आवेदन आदि का अविलम्भ निस्तारण होना चाहिए।डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल,सीडीओ रामकृपाल चौधरी, एडीएम आशीष कुमार सिंह,सीडीओ फर्रूखाबाद, औरैया,डीडीओ कन्नौज,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।