निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के लिए बनाया मोहाल
U-असली पीडीए एनडीए के साथ है विपक्ष का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है:करीना मंत्री
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा सीसामऊ विधानसभा के मीडिया सेंटर रॉयल पैराडाइज में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने वार्ता में कहा कि अब प्रदेश में त्योहार तलवार से नहीं व्यवहार से मनाय जाते हैं जनता को समझना चाहिए कि उन्हें तलवार चाहिए या व्यवहार पहले के समय तलवार से त्योहार मनाए जाते थे, लेकिन जनता ने जब से समझदारी दिखाते हुए भाजपा को सत्ता में लाई है तब से व्यवहार से त्यौहार मनाया जा रहे हैं और यही रामराज्य ।
असली पीडीए एनडीए के साथ है विपक्ष का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है भाई भतीजाबाद परिवारवाद विपक्ष का आभूषण बन गया है। जब से पिछडे समाज के लोगों ने पंजा हाथी साइकिल का बटन दबाना बंद किया है उनको अपने संवैधानिक अधिकार प्राप्त होने लगे हैं। कमल का बटन दबते ही और एनडीए मजबूत होते ही मछुआरा समाज के लोगों को संवैधानिक प्रक्रियाओं का लाभ मिल रहा। सरकार बिना भेदभाव के आम जन को जन कल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हो रही है, मकान मिल रहा है, राशन मिल रहा है, इलाज मिल रहा है, इज्जत घर मिल रहा है, माता बहनों को उज्जवला गैस मिल रही है। एनडीए की सरकार महिलाओं को मान सम्मान स्वाभिमान के साथ सुरक्षा प्रदान कर रही है। योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार अपराधियों पर नकेल कस रही है समाज भय मुक्त हो रहा है भाई भतीजा बाद मुक्त हो रहा है माफिया मुक्त हो रहा है गुंडा मुक्त हो रहा है इसलिए आप लोगों को जरूरत है की आप भाजपा के पक्ष में सीसामऊ विधानसभा में मतदान करें।संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म का हम सम्मान करते हैं और इस बात को विपक्ष के प्रत्याशी को भी समझना चाहिए हिंदू धर्म की आस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती। कुंभ में मुसलमान के दुकान न लगाने संबंधी बयानों को लेकर कहा की आस्था के केंद्रों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए सरकार के तौर पर और सभी के साथ हैं लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों खाने में थूकने आदि के मामले सामने आए हैं इससे सवाल खड़े हो रहे हैं।वार्ता में उत्तर जिला के अध्यक्ष दीपू पांडे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मौजूद रहे ।