बाबा साहब व संविधान का अपमान कर रही भाजपाः दिनेश पालीवाल
-कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर कहा-जारी रहेगा सरकार के खिलाफ आंदोलन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।इस बार भाजपा ने हद को पार करते हुए संविधान रचयिता बाबा साहब का जो अपमान किया है उसको यह देश कभी भी नहीं भूल सकता है।यह बात जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने सरायमीरा स्थित पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे के निजी निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि इस बार भाजपा ने हद को पार करते हुए बाबा साहब का जो अपमान किया है उसको यह देश कभी भी नहीं भूल सकता।जिला निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। वहीं, मणिपुर व संभल जैसे मामलों पर सदन में मौजूदा सरकार को लताड़ लगाई। मौजूदा सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ.आंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।इस मौके पर तारिक बशीर,अजय पांडेय,एहसानउल हक, रामशंकर राठौर, अशोक कनौजिया,सत्य प्रकाश शर्मा, इमरान अली,श्यामू कुशवाहा, अमोल दीक्षित,वीर सिंह यादव मौजूद रहे।