संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार : रामगोपाल
-आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के तत्वावधान में जाति तोडो समाज जोडो जनसभा का आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के तत्वावधान में जाति तोडो समाज जोडो जनसभा का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री व मुख्य मण्डल प्रभारी रामगोपाल बाबू ने कहा कि सांसद चन्द्रशेखर आजाद सड़क से लेकर संसद तक शोषित पीड़ितों की लडाई लड रहे हैं।पूरे देश में सिर्फ एक नेता है वो सिर्फ चन्द्रशेखर आजाद जो बहुजन समाज के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं।आज बीजेपी सरकार बाबा साहब का अपमान कर रही और संविधान को खत्म करने का काम रही है।मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र कबीर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगो को बांटने की राजनीति कर रही है।इस दौरान आधा दर्जन अन्य पार्टियों को छोड़कर आये पदाधिकारियों ने पार्टी को ज्वाइन किया। इस मौके पर जिला महामंत्री चांद खां,मो. जलील,डा. रमेश चंद्र व जिला संगठन मंत्री, सुरेन्द्र जाटव को,विधानसभा सचिव बनाया गया। मण्डल उपाध्यक्ष छबिराम जाटव,भीम आर्मी संयोजक गुड्डू कठेरिया,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नेम सिंह खटिक ,जिला सह संयोजक पातीराम बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र गौतम, सर्वेश गिहार,इमरान, यशपाल भारती जिला सचिव शेर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत दिवाकर, शिवकुमार कठेरिया,अजय प्रधान,तफ्तीश, संजीव जाटव मौजूद रहे।