स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर के रसायन विज्ञान विभाग एवं दैनिक जागरण के उड़ान विंग के सयुंक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रखी चौहान स्त्री रोग विशेषज्ञ ,कुमारी अनमोल यादव एंकर ,निदेशक प्रो अर्चना वर्मा , प्राचार्या प्रो वंदना निगम एवं रसायन विभाग इंचार्ज प्रो रचना प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन ,सरस्वती जी पर माल्यार्पण एवं वंदना द्वारा किया गया।डॉ राखी ने छात्राओं को मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और शिखर दिये की कैसे गेम स्वच्छता से के साथ अपने को किसी भी संक्रमण से बचाये रखना है । आज भी अधिकतर लोग शर्म के कारण अपनी समस्याओं को छिपाते और किसी से भी इतने महत्वपूर्ण मुद्दे को बताने में हिचकती है जबकि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया और आवश्यक क्रिया है ।कुमारी अनमोल ने अवगत कराया की महिलाओं को मासिक धर्म या पीरियड नामक मासिक चक्र का अनुभव हो सकता है। लोगों में लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इसमें ऐंठन, सूजन, मुँहासे, स्तनों में दर्द, थकान और मूड में उतार-चढ़ाव। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं बहुत बाज़ार में प्रोडक्ट है हम सुगमता से अपने रोज़ मर्रा के कार्य कर सकते है।बहुत सी छात्राओं ने अपनी अपनी समसायाओं को डॉ से परामर्श किया। १५० छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की और अंत में उड़ान विंग द्वारा स्टेफ़्री नैपकिन का वितरण किया गया । रसायन विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया
|