छविराम जाटव बोले-उत्तर प्रदेश में जंगलराज,भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।इलाके के परौर में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के तत्वावधान में जाति तोड़ो समाज जोड़ों सभा का आयोजन किया गया।मण्डल उपाध्यक्ष छविराम जाटव ने कहा कि देश में एक नेता चन्द्रशेखर आजाद समाज को जोड़ने का काम कर रहा है,जबकि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है।सांसद चंद्रशेखर आजाद देश में बहुजनों की आवाज प्रमुखता से उठा रहे हैं। आज बहुजन समाज तेजी से आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहा है लोगों को विश्वास है।चन्द्रशेखर आजाद हमारी लडाई लड़ सकते हैं।आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जंगल राज व्याप्त है।लगातार हत्या,लूट,बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है।भाजपा सरकार में पत्रकार और पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं।आजाद समाज पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।इस दौरान जिला महासचिव अखिलेश कबीर,जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गिहार,विधानसभा अध्यक्ष शिवकुमार कठेरिया,रवि गौतम, मनोज,शेर सिंह मौजूद रहे।