कार्यकर्ताओं के बल पर सबसे बड़ी पार्टी है बनी भाजपा: कामेश्वर सिंह
-भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन पर्व 2024 की निर्वाचन कार्यशाला का आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन पर्व 2024 की निर्वाचन कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की।मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद के संगठन चुनाव अधिकारी कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी ने किया।मंच पर निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, विधायक अर्चना पांडेय,मंत्री असीम अरुण,जिला प्रभारी इंद्रपाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य,नरेंद्र राजपूत,यशवंत सिंह राजपूत, योगेंद्र भदौरिया मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह ने कहा कि संगठन पर्व की राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर की कार्यशाला आयोजित हो चुकी है।अब जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित हो रही है।हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 10करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं।भाजपा में प्रत्येक चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है वही परिवार वादी पार्टियों में एक ही परिवार से अध्यक्ष होता है।निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा बूथ ताकत ही असली ताकत है।कोई भी हमारा जनप्रतिनिधि इसी ताकत के बल पर खड़ा होता है। इस मौके पर रामवीर कटेरिया, हरिवक्स सिंह, सौरभ कटियार, अशोक सिंह, जीतू तिवारी, श्यामू राजपूत, शिवेंद्र सिंह, आर्यन कटियार, आनंद राणा, शरद मिश्रा, अभिषेक पांडे, मिथिलेश, श्याम स्वरुप, कुलदीप दोहरे, आनंद किशोर, मुनीश मिश्रा, हिमांशू सक्सेना, बादाम पाल, अनिल खटीक, पुष्कर मिश्रा मौजूद रहे।