सिपाही के घर से गहने सहित लाखों की चोरी
U- बेटे की शादी के लिए रखा था सामान, मुकदमा दर्ज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चोरों ने एक सिपाही के घर को ही निशाना बना लिया। सिपाही ने बेटे की शादी के लिए जो जेवर बनवाए थे वह और घर में रखी नकदी चुरा ले गए। सिपाही के परिवार ने किदवई नगर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
जूही थाने के पीछे सिपाहियों के क्वाटर बने हैं। जो कि किदवई नगर थानाक्षेत्र में आते हैं। इन्हीं क्वाटर में से एक में विजय कुमार सिंह रहते हैं जो अयोध्या में तैनात है। वर्तमान उनकी ड्यूटी कुम्भ में लगी है। विजय के बेटे आदित्य के मुताबिक 18 नवम्बर को उसकी शादी होनी है। इसके लिए पिता ने लगभग सात लाख रुपए के जेवर बनवाए थे। वहीं सब घर पर रखे थे। आदित्य के मुताबिक छह नवम्बर को वह मां सरीता के साथ पैतृक गांव गए हुए थे। पीछे से चोरों ने घर में रखे सात लाख के जेवरात और 15 हजार नकद चोरी कर ली। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी।