मण्डलायुक्त ने हाड़ कंपाउ ठंड के चलते बांटें कम्बल, जलवाएं अलाव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पूरे प्रदेश में व्यापक शीतलहर के दृष्टिगत शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रात्रिकालीन मण्डलायुक्त, कानपुर मंडल , अमित गुप्ता ने नगर के रैन बसेरों व चुन्नीगंज बस स्टैंड के अलाव एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया व जरूरतमंदों को कंबल बांटे। मंडलायुक्त ने चिन्हित स्थलों पर अलाव जलने की स्थिति को भी परखा। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने रैन बसेरों के बाथरूम व शौचालयों की साफ-सफाई को दुरुस्त करने के साथ-साथ रैन बसेरों का समय से संचालन करने के भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने आश्रयहीन राहगीरों को भी कंबल बांटें व उन्हे आश्रय गृहों तक पहुंचवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सड़क पटरी पर, डिवाइडर पर, पार्कों में या खुले आसमान के नीचे न सोएं। ऐसे समस्त व्यक्तियों को समुचित माध्यम से आश्रय उपलब्ध कराया जा रहा है तथा सभी जरूरतमंदों के लिए कंबल देने के साथ-साथ अलाव जलवाएं गए हैं।