सम्पूर्ण समाधान 144 शिकायतें मे 15 का मौके पर निस्तारण
U-डीएम ने छह प्रकरणो में निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में सम्पूर्ण समाधान सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का संवेदनशीलत होकर प्राथमकिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिस भी विभाग द्वारा शिकायत निस्तारण में यदि गलत आख्या लगाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा आज 06 प्रकरणो में तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुए, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। दीपक पुत्र कमल जीत निवासी नई बस्ती शिवानी पैलेश के पीछे वार्ड-16 द्वारा उनकी कृषि भूमि पर पारिवारिक विवाद के चलते उनकी कृषि भूमि की पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी घाटमपुर तथा सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर द्वारा स्वयं मौके का निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। राकेश कुमार पुत्र स्वामीदीन निवासी ग्राम सिरसा घाटमपुर द्वारा प्रार्थी के घर में लगा विद्युत कनेक्शन का भार काम कराने के संबंध में शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभिंयता दिक्षणाचल विधुत वितरण निगम घाटमपुर को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। राम कुमार पुत्र घनश्याम निवासी घाटमपुर द्वारा चारागाह की भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार घाटमपुर को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । सुरेश चंद घाटमपुर द्वारा शिकायत की गई की उनकी पैतृक भूमि में विगत 08 वर्षो से बटवारे का मुकदमा दर्ज है किंतु निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी सहमति के आधार पर बटवारा कराना सुनिश्चित कराए । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घाटमपुर राघवेंद्र वैश्य, तहसीलदार घाटमपुर, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।