महपौर पीएसी और पाँच थानों संग लेकर तीन बंद मंदिर खुलवाए
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महपौर प्रमिला पांडेय का मुस्लिम क्षेत्रों में बंद मंदिरों को खोलने का अभियान जारी है। सोमवार को महापौर पीएसी और पाँच थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज पहुंचीं। यहां हीरामनपुरवा मोहल्ले के 300 मीटर एरिया में बंद तीन शिव मंदिरों को खुलवाया।
ये तीनों मंदिर काफी समय से बंद थे। शिवालय बहुत ही जर्जर हालत में हैं। एक मंदिर के आगे शटर लगाकर कब्जा किया गया था। महापौर ने शटर उठाया तो अंदर खंडित मूर्तियां मिलीं। शिवलिंग गायब था। उन्होंने ने कहा कि मंदिरों की साफ-सफाई कराकर इनको सुरक्षित किया जाएगा। कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महपौर के साथ एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इससे पहले मुस्लिम धर्म गुरुओं ने महापौर की कार्रवाई को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर को एक पत्र सौंपा था। इसको लेकर महापौर का कहना है कि मैं जो भी कर रही हूं। सब कुछ कानून के तहत है। महापौर सबसे पहले दादा मियां चौराहे पर पहुंचीं। संकरे रास्ते से होते हुए हीरामनपुरवा पहुंचीं। यहां मंदिर का गुंबद दिख रहा था, लेकिन वहां तक जाने का रास्ता नहीं था। मंदिर पर कब्जा करने के लिए आगे शटर लगा दिया गया था। शटर उठाया तो अंदर शिव मंदिर मिला। यहां मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब था, लेकिन अवशेष पूरी तरह सुरक्षित था। मंदिर के चारों तरफ बड़े पैमाने पर बिल्डिंगों का निर्माण कर दिया गया है। शिव मंदिर मिला, जिसके चारों तरफ अवैध कब्जे किया गया था। यहां सिर्फ मंदिर का स्ट्रक्चर था, मूर्तियां नहीं थीं। महापौर ने अवैध निर्माणों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।