दो महीने से रसूख के चलते फरारी काट रहे बजरंग दल का नेता रेप केस में गिरफ्तार
U- रेप केस में राहत के लिए आत्मदाह का प्रयास किया, उसी केस में पुलिस ने भेजा जेल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गोविंद नगर थाने के बाहर फेसबुक लाइव पर आकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले बजरंग दल के पदाधिकारी को पुलिस ने रेप केस में अरेस्ट कर लिया है। गोविंद नगर थाने में आत्महत्या की कोशिश करने और सरकारी काम में बाधा की एफआईआर दर्ज की है।
कलक्टरगंज थाने में दो महीने पहले दिलीप सिंह बजरंगी पर रेप केस दर्ज हुआ था। अब पुलिस ने थाने के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने के बाद आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल का पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी के खिलाफ 5 नवंबर 2024 को कलक्टरगंज थाने में एक युवती ने रेप, छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धारओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। नवाबगंज में रहने वाली युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर उससे घंटाघर के होटल में संबंध बनाए और इसके बाद शादी से मुकर गया था। इतना ही नहीं बजरंगी ने उसका निजी वीडियो भी वायरल कर दिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। सोमवार को दिलीप सिंह बजरंगी सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद नगर थाने पहुंच गया। रेप केस में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही दिलीप ने सिर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयोग किया। वहां मौजूद पुलिस ने दिलीप सिंह के दबोचकर हिरासत में लिया। इसके बाद कलक्टरगंज पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ गोविंद नगर पुलिस ने मामले में आरोपी दिलीप सिंह के खिलाफ आत्मदाह की कोशिश करने और सरकारी कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज की है। कलक्टरगंज पुलिस ने रेप केस में अरेस्ट कर लिया और उसके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी दिलीप सिंह बजरंगी के खिलाफ दो महीने पहले कलक्टरगंज थाने में रेप केस रजिस्टर्ड हुआ था। उसके रसूख के चलते पुलिस आरोपी पर हाथ नहीं डाल रही थी, उसने आत्मदाह का प्रयास किया तो पुलिस को एक मौका मिल गया। इसके बाद गोविंद नगर थाने की पुलिस बजरंगी को हिरासत में लिया और कलक्टरगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया। कलक्टरगंज थाने की पुलिस ने उसे रेप केस में जेल भेज दिया।