सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर चला बुलडोजर
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर आज सुबह बुलडोजर चल गया।सुबह 8 बजे प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई।मैरिज हाल के अवैध कब्जे को तोड़ना शुरू कर दिया।अफसरों का दावा है कि सपा सरकार में अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण करवा लिया था।दबंगई और अफसरों की मिलीभगत के चलते सड़क के ऊपर ही लेंटर डालकर गेट लगा लिया।रास्ते को बंद कर दिया।कैश खां सपा का कोषाध्यक्ष भी रह चुका है।अखिलेश और डिंपल यादव के साथ उसकी कई तस्वीरें हैं।अफसरों ने बताया कि अवैध रूप से बने मैरिज हाल के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायतें की थीं।पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की ओर से नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी कब्जा नहीं हटाया,तो मंगलवार सुबह एसडीएम रामकेश भारी फोर्स के लेकर पहुंचे और मैरिज हाल को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई।सपा नेता का यह मैरिज हाल शहर के बालापीर इलाके में है।मैरिज हाल के बिल्कुल सामने कैश खां तीन मंजिला मकान भी है।यह बाबा जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर से सटा है।पड़ोसियों का आरोप है कि सपा सरकार में कैश खां ने मंदिर का अधिकांश हिस्सा कब्जा कर लिया।मूर्तियों और शिवलिंग को कुएं में डलवा दिया। हालांकि, अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की।उनका कहना है कि मकान में भी कब्जे की शिकायत मिली है।इसकी जांच की जा रही है।एसडीएम सदर रामकेश ने बताया कि बालापीर मोहल्ले में सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। लिंटर डाल कर गेट लगा लिया था। 2 महीने पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद कोर्ट से स्टे लिया गया था।अब स्टे खत्म हो गया है।आज नगर पालिका की टीम रास्ता साफ करवा रही है। गेट हटा दिया गया है।बाकी जो अतिक्रमण है,उसे भी हटाया जा रहा है।