बैंक खाते की एनपीसीआई होने पर दिव्यांग विभाग से मिलेगी पेंशन
-जिले में 1136 दिव्यांगों ने कराई एनपीसीआई केवाईसी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को एनपीसीआई मैप पर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।साथ ही आधार कार्ड का सत्यापन करवाना होगा।तभी जारी होने वाली त्रैमासिक पेंशन लाभार्थी के खाते में जा पाएगी।इसके लिए सभी को बैंक में अपना आधार कार्ड देकर एनपीसीआई मैपिंग करवाना होगा और विकास भवन स्थित दिव्यांग कार्यालय में जाकर आधार कार्ड की फोटो भेजकर सत्यापन कराना होगा।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की त्रैमासिक किश्त अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से करेगा।जिले में 13487 दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है।इसमें 1136 दिव्यांगों के या तो आधार कार्ड का सत्यापन नहीं हो पाया है या एनपीसीआई मैपिंग नहीं कराई गई है।आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपने-अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मतलब नेशन पेमेंट काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया मैपर की प्रक्रिया को पूरा होना होगा।इसका कारण यह है कि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान सिर्फ एनपीसीआई मैप्ड खाते में ही किया जा सकता है।जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लाभार्थियों को बैंक पासबुक व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ बैंक में जाकर एनपीसीआई मैपिंग करवाना होगा।
*: इनसेट:-*
जिले में 529 दिव्यांगों ने नहीं बने यूनिक डिसएबिलटी कार्ड
कन्नौज।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 16,527 दिव्यांगों के यूनिक डिसएबिलटी कार्ड बने हुए हैं,जिसमें 529 दिव्यांगों के कार्ड बनने बाकी हैं।विभाग इस पर जल्द से जल्द कार्य कर वंचितों के यूडीआई कार्ड बनवाकर उन्हें लाभ पहुंचाएगा।