बडे वाहनो को बीम लाइट के बारे में किया गया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 9वें दिन परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेडलाइट के हाई बीम/ लो बीम के प्रयोग के संबंध में जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया कि सर्दी पडने के कारण घना कोहरा हो रहा है जिससे अधिकांश वाहन दुर्घअनाग्रस्त हो जाते है। इस लिए बडे वाहनो की हाई बीम और लो बीम को ठीक रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
|