जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार पुत्र कोमिल प्रसाद ग्राम फुलहर की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम फुलहर में चकरोड से अवैध कब्जा हटवाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम फुलहर तहसील व जिला पीलीभीत में स्थित गाटा संख्या 226 रकवा 0.190 हे0 रास्ता दर्ज अभिलेख है, जिसकी पैमाइश राजस्व टीम द्वारा कर दी गयी है। पैमाइश के समय प्रार्थीगण व ग्राम प्रधान ग्रामवासी उपस्थित रहे। उक्त गाटा संख्या को कब्जा मुक्त करा दिया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी मरौरी को निर्देशित किया गया कि गाटा संख्या 226 पर मिट्टी का कार्य कराया जाये। शिकायतकर्ता उक्त निस्तारण से संतुष्ट है।इस दौरान लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।