पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण का शुभारंभ, ऐप आधारित सर्वे 31 मार्च तक चलेगा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विकास खंड सरसौल में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत महाराजपुर के मजरा कोडर में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना तोमर व खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने लाभार्थियों को संयुक्त रूप बताया कि पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवधि के दौरान आवास सहायक संबंधित पंचायत के गांव-गांव जाकर उन परिवारों की पहचान करेंगे, जिनके पास पक्का घर नहीं है और जो इस योजना के पात्र हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सेल्फ सर्वे व्यवस्था से आवेदकों के बीच किसी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। साथ ही योजना में पात्र लोगों को सही तरीके से लाभ मिल सकेगा। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ऐप के माध्यम से आवेदक स्वयं सर्वे करेंगे, जिससे योजना में पूरी पारदर्शिता आएगी। इस नई प्रणाली से आवेदकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ऐप आधारित सर्वे से पात्रता निर्धारण में मानवीय त्रुटियां भी कम होंगी और समय की बचत होगी। यह कदम योजना को अधिक प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐप में सबसे पहले आवेदक को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाता नंबर और जॉब कार्ड विवरण भरना होगा। यही नहीं आवास की वर्तमान स्थिति की तस्वीर भी एप में अपलोड करनी होगी। यह प्रक्रिया योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पात्र आवेदकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य के लिए एक-एक कर्मचारी को 3-3 ग्राम पंचायत दी गई है, जो 31 मार्च तक सर्वेक्षण कार्य कर विभाग को सौंपेंगे। इस मौके पर रोहित तोमर अध्यक्ष प्रधान संघ, दिनेश सिंह ग्राम प्रधान, अशोक सचान सहायक विकास अधिकारी पंचायत, रवि वर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, राजकुमार मौर्या, अश्वनी त्रिपाठी, मनीष कुमार, अरुण कुमार कुशवाहा, शब्बीर अहमद, हरिकृष्ण पाल, सत्यम मिश्रा, जुवैर अहमद, शास्वत श्रीवास्तव, सुरेंद्र गौतम, गिरीश मिश्रा, जुवैर अहमद, शास्वत श्रीवास्तव, सुरेंद्र गौतम, गिरीश प्रजापति सहित सभी ग्राम पंचायत सचिव आदि लोग मौजूद रहे।