सीएमओ कार्यालय पर आयुष्मान मित्रों ने किया प्रदर्शन
-समस्याओं के निराकरण का सीएमओ ने दिया आश्वासन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। आयुष्मान मित्रों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।उन्होंने पहले की तरह संविदा पर नियुक्त किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ डा.स्वदेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।सीएमओ ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।सीएमओ को दिए ज्ञापन में कहा कि जिले में एक जुलाई 2019 को 15 आयुष्मान मित्रों की संविदा पर नियुक्ति हुई थी।चार साल तक काम करने के बाद 28 सितंबर 2023 को सभी आयुष्मान मित्रों को निजी संस्था के अधीन समायोजित कर दिया गया, तभी से आयुष्मान मित्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण शुरू हो रहा है।संस्था की ओर से हर महीने 100 से 300 मरीजों तक लक्ष्य दिया गया है।लक्ष्य पूरा न होने पर नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं।संस्था ने गुगरापुर में कार्यरत आयुष्मान मित्र रवि शंकर और छिबरामऊ में कार्यरत विधान शुक्ला को हटा दिया।संस्था के रीजनल मैनेजर और डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर की ओर से फर्जी केस लाने का दबाव बनाया जाता है।संस्था की ओर से ड्यूटी का समय 10 से पांच तक निर्धारित है,लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति के लिए लगाई गई मशीन में सुबह 9:30 पंच इन और 6:30 तक समय पंच आउट करने का है।कुछ देर पहले पंच आउट करने पर मानदेय काट दिया जाता है। सीएमओ ने आयुष्मान मित्रों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।इस दौरान आयुष्मान मित्र अभिषेक,जैनुल आब्दीन,अंकित कुमार,प्रदीप कुमार,प्रसून कुमार,पूजा,सुधा, अरुण दयाल,पंकज सिंह,शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।