बीजेपी के पूर्व सांसद बोले-कांग्रेस:सपा बाबा साहब के सपनों को धूमिल करने में जुटी
-बाबा साहब के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जा रहा संविधान गौरव दिवस
-संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाना है। जिला कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने की।मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे।मंच का संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी ने किया।निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान मनाएगी।यह अभियान भारतीय जनता पार्टी जिले से लेकर मंडल और मंडल से लेकर बूथ स्तर तक चलेगा।यह संविधान गौरव दिवस बाबा साहब के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जा रहा है।जहां एक ओर मोदी बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की ओर लगातार अग्रसर हैं।वहीं,दूसरी ओर कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियां बाबा साहब के सपने को धूमिल करने में लगी हुई हैं।जहां एक ओर मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटा कर वहां के दलितों,पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है।वहीं,कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां लगातार 370 का विरोध कर रही हैं।अखिलेश के इशारे पर बाबा साहब के नाम से बने बोर्ड को जमीन पर गिराकर समाजवादी लोगों ने अपने पैरों से रौंदा था।जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने कहा कि संविधान गौरव अभियान बाबा साहब को सम्मान देने और उनके द्वारा देश के लिए किए कार्यों को बताने के लिए मनाया जा रहा है। मोदी जी लगातार बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर उनके बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी सहित समस्त मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।