दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर टेप
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के कई चौराहों/ तिराहों पर ट्रैक्टर ट्रालियों एवं साइकिलों में मानक के अनुरूप रेफ्लेक्टर टेप लगाए गए।यह कार्य आज यातायात पुलिस द्वारा अभियान के रूप में कई घण्टे तक चलाया गया।जिसमें लगभग 115 ट्रैक्टर ट्रालियों में एवं कई साइकिलों में रेफ्लेक्टर टेप लगाए गए। वहीं यातायात प्रभारी ने लोगों को जागरूक भी किया गया। प्रभारी द्वारा बताया कि वाहनों में रेफ्लेक्टर टेप लगाने का मानक ये है कि वाहन के पीछे लाल रंग और वाहन के आगे सफेद रंग और वाहन के दाहिने/ बाएं साइड में पीले रंग का रेफ्लेक्टर टेप लगाना चाहिए। जिससे रात्रि में वाहन दूर से अन्य चालकों को दृष्टि गोचर हो जाए।और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,विजय बाबू, धनीराम यादव मौजूद रहे।