सख्त प्रक्रिया के चलते जिलाध्यक्षों के नामांकन आज,
चुनाव पर्यवेक्षक घोषित
U-13 से 15 जनवरी के बीच जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस
कानपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में राजनीति तेज हो गई है। जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व ने चुनाव की प्रक्रिया को सख्त कर दिया है। 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के ही नेता जिलाध्यक्ष चुनाव में नामांकन करा सकेंगे।
आयु के प्रमाण के रूप में हाईस्कूल के सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी जरूरी होगी। साथ ही उस जिले के 10 प्रतिशत मंडल अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों की ओर से आवेदक के पक्ष में प्रस्ताव होना जरूरी है। इसके बाद ही आवेदन पर अमल किया जाएगा। भाजपा नेतृत्व ने उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संगम लाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी कामता कदम और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी संजय निषाद को सौंपी गई है। वहीं तीनों जिलों का चुनाव पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी को बनाया गया है। यह फैसला जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया को लेकर एक दिन पहले लखनऊ में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। यह भी कहा गया है कि आवेदक की किसी भी अपराध में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए।
चुनाव अधिकारियों की ओर से इस संबंध में सूचना भी जारी की गई है। इसी तरह इस बार जिलाध्यक्षों के नाम के पैनल में तीन के बजाय पांच नाम भेजे जाएंगे। जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया की इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, चुनाव अधिकारी, चुनाव पर्यवेक्षक शामिल थे। कहा जा रहा है कि 13 से 15 जनवरी के बीच जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। दक्षिण जिला इकाई और ग्रामीण जिले के लिए 8 जनवरी को जिलाध्यक्ष व प्रांतीय परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दोपहर 12 से तीन बजे के बीच लिए जाएंगे। चार बजे तक पत्रों की जांच के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।