परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत स्टाफ होगा बाहरी
-कक्ष निरीक्षकों को मिलेंगे क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में इस बार बड़ा बदलाव किया जा रहा है।परीक्षा केंद्रों पर तैनात होने वाले 50 फीसदी स्टाफ बाहरी स्कूलों के होंगे।यह बदलाव नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए किया गया है।विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर आवंटित बच्चों के सापेक्ष शिक्षक मुहैया कराए जाएंगे। परीक्षा के दौरान स्टाफ को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की भी इजाजत
नहीं होगी।नकलविहीन परीक्षा के लिए शासन की ओर से सख्ती की जा रही है।इसी क्रम में इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के नियम सख्त कर दिए गए हैं।केंद्रों पर तैनात किया जाने वाले 50 प्रतिशत स्टाफ आंतरिक और 50 प्रतिशत स्टाफ बाहरी स्कूलों का होगा।शासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
*:-इनसेट:-1*
कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी
कन्नौज।डीआईओएस डा.पूरन सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर विद्यालय में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा में कोई परेशानी न हो।कक्ष निरीक्षक ड्यूटी वाले कक्ष में पहुंचकर पहले कक्ष की अच्छी तरह तलाशी लेंगे।कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्ष में नकल संबंधी आपत्तिजनक सामग्री पोस्टर आदि तो नहीं लगा है।
*:-इनसेट:-2*
क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र
कन्नौज।जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पूरन सिंह ने कहा कि ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र दिया जाएगा। परीक्षा में फर्जी शिक्षकों की तैनाती रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।क्यूआर कोड लगे कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र में नाम,ड्यूटी का स्थान,फोटो,विद्यालय का नाम, स्नातक का विषय,अध्यापन का विषय,पद,मोबाइल नंबर आदि जानकारी होगी।