डीएम ने योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में लखपति दीदी योजना,पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने कहा कि टीबी का इलाज संभव है। जिले को टीबी मुक्त करने के लिए 90 दिवस का टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत पोर्टेबल एक्स-रे मशीने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गाँव-गाँव लेकर जाई जाएंगी,जिसके अन्तर्गत टीबी रोगियों को चिन्हित किया जायेगा तथा चिन्हित टीबी रोगियों चिकित्सी परामर्श के साथ-साथ मौसम के हिसाब से पोषण पोटिका उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही चिन्हित टीबी रोगियों को गोद लेने की व्यवस्था की जायेगी।जनपद में अभी तक 2800 चिन्हित टीबी रोगी है।पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में 12 हजार लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना से लाभान्वित किया जाना है।समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपनी-अपनी विकास खंडो में योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित करें।उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है,हैण्ड ओवर की कार्यवाही पूर्ण की जाये।कहा कि नल कनेक्शन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। छूटे हुए लाभार्थियों को नल कनेक्शन दिया जाये।पानी टंकी के रास्ते को इंटरलाकिंग से जोड़ा जाये। रोड रेस्टोरेंशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।रोड मरम्मत का कार्य अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।बीडीओ द्वारा सड़क मरम्मत के कार्य का सत्यापन किया जायेगा। कहा कि वर्क साइड पर सेफ्टी के जो नियम है, पालन किया जाये।बैठक में सीडीओ,उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त मनरेगा,जिला पंचायत राज अधिकारी आदि संबंधित मौजूद रहें।