पीएम और विवेचना से खुलासा में युवक ने ही ईंट मारकर पत्नी की थी हत्या, भेजा जेल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिल्हौर में पत्नी की हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को भेज दिया है।
बिल्हौर कस्बे के बलराम नगर मोहल्ला निवासी शिवकुमार मिश्रा के पुत्र मनीष का विवाह लगभग 13 वर्ष पूर्व कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के लोहंगापुर गांव निवासी रामऔतार दुबे की बेटी शिवांगी उर्फ रेनू के साथ हुआ था। बीते 24 सितंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय शिवांगी की मौत हो गई थी। ससुरालियों के अनुसार मृतका ने देर रात घर की तीसरी मंजिल पर दरवाजे के बेलन में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी होने पर उन लोगों ने उन्हें फांसी से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति मनीष, जेठ अखिलेश मिश्रा, जेठानी संध्या मिश्रा व सास पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति, ससुर व जेठ सहित सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट न होने से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सभी आरोपियों को छोड़ दिया था।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार घटना की विवेचना के दौरान पति मनीष के द्वारा पत्नी की हत्या करने के साक्ष्य प्राप्त हुए। पुलिस ने मनीष को चांदलीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।