टीचर ने होमवर्क न करने पर नर्सरी छात्र को बाल नोचकर पीटा, हंगामा
U-प्रिंसिपल ने टीचर को स्कूल से निकाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। फीलखाना थाना अंतर्गत स्कूल में नर्सरी छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। इस पर क्लास टीचर ने बालों को पकड़ के थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिसकी घटना क्लास रूम में लगे कैमरे में कैद हो गई।
टीचर की पिटाई से डरा-सहमा बच्चा घर पहुंचा। उसके गाल पर थप्पड़ के निशान थे। परिजनों ने दुलार कर पूछा तो बच्चा फफक कर रोने लगा। बच्चे ने बताया कि मैम ने बाल पकड़कर कई थप्पड़ मारे हैं। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की और हंगामा करने लगे। पुलिस पहुंची और सीसीटीवी की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। तब टीचर ने माफी मांगी। स्कूल की प्रिंसिपल ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया है।
फीलखाना निवासी दीपक तुलसीयान ने बताया कि उनका चार साल का बेटा बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टीवेल किड्स स्कूल में नर्सरी का स्टूडेंट है। सोमवार को बेटा स्कूल से घर पहुंचा तो उसके गाल पर उंगलियों के लाल निशान थे। वह बहुत डरा सहमा हुआ था। जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने टीचर रितिका द्वारा पीटने की बात बताई। दीपक पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। दीपक की सूचना पर फीलखाना थाने की पुलिस भी स्कूल पहुंची। प्रिंसिपल ऋतु कपूर ने पुलिस और पैरेंट्स के सामने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह भी दंग रह गईं। वीडियो में टीचर रितिका ने बाल नोच कर बच्चे को बेरहमी से पीटा। थाने में दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई तो टीचर और प्रिंसिपल ने हाथ जोड़कर गलती मानी। प्रिंसिपल ने टीचर को नौकरी से निकालने की बात कही, तब परिजन शांत हुए। परिजनों ने पुलिस को दी हुई तहरीर भी वापस ले ली।
एसीपी कोतवाली आशुतोष भी मौके पर पहुंचे। एसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। अगर फिर भी पैरेंट्स असंतुष्ट हैं या कोई बात है तो लिखित तहरीर दें। टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।