महाकवि कालिदास जयंती पर उनके तैल चित्र में किया माल्यार्पण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महिला महाविद्यालय किदवई नगर में "संस्कृत विभाग" द्वारा महाकवि कालिदास की जयंती मनाई गई उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने महाकवि कालिदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकवि कालिदास संस्कृत साहित्य के महान कवि हैँ उन्हें यदि भारत का प्रथम राष्ट्रकवि कहा जाए तो कोई अतियुक्ति नहीं होगी। संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने महाकवि कालिदास के जीवन एवं रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाकवि कालिदास का प्रादुर्भाव कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को हुआ था।आप की रचनाओं में भारतीय जीवन, धर्म और दर्शन और संस्कृति के विविध रूप और मूल तत्व निरूपित हैं । संस्कृत विभाग की असि0 प्रो0 डॉ० पूजा श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा महाकवि कालिदास संस्कृत साहित्य के महान कवि और नाटककार हैं जिन्होंने भारत की पौराणिक कथाओं को आधार बनाकर अपनी काव्य रचनाओं की एवं संस्कृति एवं प्रकृति का समग्रता से वर्णन किया है। कार्यक्रम में प्रो० ममता गंगवार प्रो० प्रतिभा श्रीवास्तव प्रो० संगीता सितानी प्रो० मनीषा शुक्ला, डॉ० प्रीति द्विवेदी,डॉ०मीरा त्रिपाठी, डॉ०अनामिका वर्मा , डॉ अंजू श्रीवास्तव,डॉ०सीमा कनौजिया, डॉ०खुशबू , डॉ०मनीष माथुर , डॉ० सदफ सहित सभी प्रवक्तायें एवं संस्कृत विभाग की समस्त छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
|