विवि में इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024 हुई आयोजित
U-अनुसंधान, इनोवेशन का विकास आवश्यक: अकादमी, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, प्रशासन, समाज एवं जनमानस समेकित रूप से कार्य होने से वांछित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन एवं सृजन संचार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में राष्ट्र के विकास हेतु समर्पित इनोवेशन ईकोसिस्टम के विभिन्न पक्षों में समन्वय स्थापित करने हेतु इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
मां सरस्वती के स्मरण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ के प्रबंध निदेशक उदय बोरवणकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुसंधान एवं नवाचार के लिए भारतीय रेलवे की प्रस्तावित सूचना उपलब्ध करवाई।
अनुसंधान एवं इनोवेशन के सर्वांगीण विकास आवश्यक के लिए अकादमी, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, प्रशासन, समाज एवं जनमानस समेकित रूप से कार्य करें। ऐसा करने से ही वांछित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। वर्तमान परिदृश्य में परस्पर सहभागिता सीमित है।
इंटर्नशिप, ट्रेनिंग एवं क्षमता अभिवर्द्धन हेतु RDSO में आकर संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु भी अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प प्रस्तुत किया। चैप्टर चेयरमैन आईआईए दिनेश बरासिया ने शहर में अवस्थित उद्योग के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। कानपुर प्रेस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने अनुसंधान के प्रोजेक्ट और सहभागिता से उनके समाधान प्राप्त करने के महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डाला।सामूहिक बौद्धिक संपदा सृजन और आईपीआर के व्यवसायीकरण द्वारा राष्ट्र के विकास जैसे विषय पर भी विमर्श किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने भी समन्वय के संकल्प से सिद्धि और लक्ष्य प्राप्ति के विषय पर प्रकाश डाला। डीन प्रशासन प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने विश्व के विशालतम उद्योगों में से एक एप्पल कॉरपोरेशन और उनके संस्थापक स्टीव जॉब्स का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसंधान, नवाचार तंत्र और राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने के अवधारणा पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। विवि एवं सेक्शन 8 के अंतर्गत स्थापित छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन द्वारा प्रस्तुत व्यवस्था और सर्वांगीण इंफ्रास्ट्रक्चर तंत्र के विषय में अधिष्ठाता इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्था एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र द्वारा विस्तृत ने विवरण उपलब्ध करवाया गया।अधिष्ठाता अकादमिक डॉ वृष्टि मित्रा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। 175 विद्यार्थी उपस्थित रहे।संचालन में सह इनोवेशन अधिष्ठाता डॉ प्रशांत त्रिवेदी, एवं डॉ हिना वैश तथा आयोजन में इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल त्रिपाठी, नवाचार अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव तथा जसवंत यादव की भूमिका रही।