केडीए वीसी ने मुलाजिमों को दिया नये वर्ष अनोखा तोहफा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने मुलाजिमों को दिया न्यू ईयर का अनोखा रिटर्न गिफ्ट दिया अब करनी होगी फुल टाइम ड्यूटी केडीए में कम्पलसरी बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू लखनऊ अप-डाउन करने वाले इंजीनियर्स समेत अन्य स्टाफ के सामने कड़ा इम्तिहान 10एएम to 5पीएम अटेंडेंस रिकॉर्ड के हिसाब से ही कार्मिक विभाग जारी करेगा सेलरी बाबू से लेकर इंजीनियर, अफसर सब पर सिस्टम लागू लंच टाइम से खिसकने वाले कर्मचारियों की कटेगी पगार रिकॉर्ड की क्रॉस चेकिंग का जिम्मा हर विभागाध्यक्ष को सौंपा |
|