सर्विलांस सेल के आरक्षियों ने खोया हुआ मोबाइल लौटाया |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सर्विलांस सेल में तैनात का0 आलोक और का0 नवीन ने अपनी सतर्कता और तत्परता से एक पीड़ित महिला का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाया। यह घटना ग्वालटोली क्षेत्र की है, जहां निवासिनी महिला ने अपना मोबाइल फोन खो जाने की शिकायत की थी। महिला की शिकायत मिलने पर, सर्विलांस सेल के उक्त आरक्षियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरणों और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। उनकी मेहनत और त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप, खोया हुआ मोबाइल फोन जल्द ही बरामद कर लिया गया।
महिला ने आरक्षियों के इस मानवीय और सहानुभूतिपूर्ण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और पुलिस विभाग की तत्परता की सराहना की।