पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तकता पर दिया बल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों के तहत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा थाना बिठूर स्थित सिंहपुर क्षेत्र में इटरनिटी होटल, हैलीपैड, पार्किंग और रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।पुलिस आयुक्त ने तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
|