पुलिस आयुक्त ने आध्यात्मिक कार्यक्रम में की शिरकत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सिख धर्म के 10वें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर थाना स्वरूपनगर स्थित मोतीझील प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, सिख धर्म के सम्मानित जन-प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं, बलिदान और उनके महान योगदान को याद किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक प्रेरणा का प्रतीक रहा।
|