शीतलहर पर डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों का किया अवकाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शीतलहर सम्बन्धी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के सभी बोर्ड के लिए आदेश पारित किए जाते है।
कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 07 से 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कक्षा 09 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश अवकाश घोषित नहीं है। 07 से 11 जनवरी तक शीतलहर के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए।
विद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओ में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। कक्षा/ प्रयोगात्मक कुछ परीक्षा आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा।विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि कि ऐसे ऐस गर्म कपडे जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हे पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आये।